महाराजगंज, रायबरेली। परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प कराने के लिए ग्राम प्रधानों की गोष्ठी का आयोजन किया गया। महाराजगंज ब्लॉक के ग्राम प्रधानों से खण्ड विकास अधिकारी शिवबहादुर ने कहा कि अगर आप लोग चाह लें, तो अभी तक जहां पर भी कायाकल्प का कार्य नहीं हुआ हैं, वहां पर बहुत ही आसानी के साथ कार्य शुरू हो सकता है। विद्यालय के कायाकल्प कराने की पूरी बागडोर ग्राम प्रधान के पास में ही है। जवाहर नवोदय विद्यालय के सभागार में आयोजित संगोष्ठी में ग्राम प्रधानों से बीईओ राम मिलन यादव ने कहा कि आप लोगों के सहयोग से विद्यालय का बेहतर तरीके से कायाकल्प का कार्य कराया जा सकता है। इस मौके पर कम्पोजिट विद्यालय महाराजगंज,कस्तूरबा गांधी विद्यालय पाराकला, प्रा0 वि0 ऐहलाना, प्रा0 वि0 जमुरावां, प्रा0 वि0 हाजीपुर के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। खंड विकास अधिकारी शिव बहादुर ने 19 अवस्थापना सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख राजकुमार ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर ए. आर. पी. संजय कनौजिया, मनीष सिंह, शिव बालक व डा0 श्वेता द्वारा निपुण भारत अभियान तथा डीबीटी पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर विनोद अवस्थी, मधुकर सिंह, इरशाद सिद्दीकी, दिनेश शुक्ला, अखिलेश कुमार, सावित्री दीवान, सुनीता, राकेश त्रिवेदी, संतोष गुप्ता, रमेश बहादुर, नीता पांडेय, भगवानदीन फौजी सहित अन्य लोग उपस्थिति रहे।